नई दिल्ली। शुभम कुमार ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में शीर्ष स्थान हासिल किया। यूपीएससी ने सीएसई मेन 2020 (UPSC CSE Main 2020 )फाइनल परीक्षा परिणाम आज जारी कर दिया है। नियुक्ति के लिए कुल 761 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है। सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में 761 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए जिनमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं शामिल हैं। शुभम कुमार ने पहला और जागृति अवस्थी ने दूसरा और अंकिता जैन ने तीसरा स्थान हासिल किया है। उम्मीदवार upsc.gov.in पर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं।