कानपुर। जिले के कल्याणपुर क्षेत्र में 19 वर्षीय एक महिला की उसके नियोक्ता ने कथित तौर पर बलात्कार के बाद इमारत की दसवीं मंजिल से फेंककर हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) बीबीजीटीएस मूर्ति ने दर्ज मामले के आधार पर बृहस्पतिवार को बताया कि डेयरी संचालक अपनी 19 वर्षीय सचिव को दफ्तर के किसी काम के बहाने से मंगलवार को कल्याणपुर के एक अपार्टमेंट स्थित अपने फ्लैट में ले गया और धन का लालच देकर शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की, लेकिन लड़की के मना करने पर उसने उससे बलात्कार किया।
मूर्ति ने कहा कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि घटना के बाद लड़की ने जब इसकी शिकायत पुलिस से करने की बात कही तो उसने उसे इमारत की दसवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया और बृहस्पतिवार को उसे अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।