नई दिल्ली। अगर आप भी व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल देशभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप जल्द ही अपने भारतीय यूजर्स को एक नई सुविधा देने जा रहा है। अब यूजर्स को व्हाट्सएप से पेमेंट करने पर बंपर कैशबैक मिलेने की शुरूआत होने वाली है। इस फीचर की अभी टेस्टिंग की जा रही है। बता दें कि व्हाट्सएप एक मात्र ऐसा एप है जो भारत में सबसे ज्यादा इस्तमाल होता है। वहीं इस ऐप में पेमेंट फीचर की शुरूआत भी सबसे पहले भारत में ही हुई है। व्हाट्सएप की जानकारी देने वाली वेबसाइट वेबबीटा इंफो ने इस संबंध में जानकारी भी दी है। वेबबीटा इंफो के मुताबिक व्हाट्सएप अभी अपने नए कैशबैक फीचर पर काम रहा है। हालांकि व्हाट्सएप ने अभी साफ नहीं किया है कि यह कैशबैक ऑफर किन यूजर्स को मिलेगा। वहीं व्हाट्सएप ने अभी इस फीचर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। पर कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फीचर को जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
फीचर की हो रही है टेस्टिंग
जानकारी के अनुसार व्हाट्सएप अभी अपने इस कैशबैक फीचर पर काम कर रहा है। वहीं इस फीचर के साथ व्हाट्सएप Message Reaction फीचर भी लॉन्च करने वाला है। जिसके बाद व्हाट्सएप में चैटिंग करना और बेहतरीन हो जाएगा। बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप इस फीचर को जल्द ही लॉन्च कर देगा।
📝 WhatsApp beta for Android 2.21.20.3: what’s new?
WhatsApp is working on the possibility to get cashback after using WhatsApp UPI Payments in India, for a future update!https://t.co/eH6uhe7PAo
— WABetaInfo (@WABetaInfo) September 22, 2021
मिलेगा इतना कैशबैक
WABetaInfo ने इस फीचर को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इस स्क्रीशॉट में लिखा है ‘Get cashback on your next payment’ इसके साथ ही एक तरफ गिफ्ट आइकन भी बना हुआ है। बताया जा रहा है कि कंपनी एक कैशबैक पेमेंट के जरिए यूजर्स को 10 रुपए तक का कैशबैक दे सकती है। हालांकि इसको लेकर कंपनी की तऱफ से अभी कोई ऑफिशिल नोटिफिकेशन नहीं जारी किया है। लेकिन कंपनी जल्द ही यूजर्स के सामने इस फीचर को पेश कर सकती है।