ओटावा। कनाडा में हाल ही में आम चुनाव आयोजित किए गए थे। जिसका रिजल्ट सोमवार को देर रात तक घोषित हो गया है। इस बार के चुनावों में भी प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) की पार्टी लिबरल पार्टी ही सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। लिबरल पार्टी को कुल 338 सीटों में से 17 सीटों पर भारतवंशियों ने जीत दर्ज की है। इनमें से सभी पंजाबी शामिल हैं। इस चुनाव (Canada Election) में कुल 41 पंजाबी उतरे थे। इनमें से 16 पंजाबियों ने जीत दर्ज की है। न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगममीत सिंह ने भी इस चुनाव में जीत हासिल की है। वहीं ट्रूडो की लिबरल पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। हालांकि माना जा रहा है कि पिछली बार की तरह इस बार भी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (New Democratic Party) के नेता जगममीत सिंह के सहारे लिबरल पार्टी के नेता जस्टिन ट्रूडो सरकार चलाएंगे। वहीं वर्तमान के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन भी भारतीय मूल के हैं जिन्होंने इस चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। बता दें कि कनाडा में आम चुनाव संपन्न हुए हैं। इन चुनावों का परिणाम सोमवार देर रात को घोषित कर दिए गए हैं। इस बार पीएम जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी को कुल 338 सीटों में से 156 पर जीत मिली है। वहीं बहुमत पेश करने के लिए पार्टी को कुल 170 सीटों पर जीतने की जरूरत थी।
पीएम मोदी ने दी बधाई…
वहीं जस्टिन ट्रूडो को पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर बधाई दी है। पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर लिखा, “‘‘चुनावों में जीत के लिए प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को बधाई। मैं भारत-कनाडा संबंधों को और मजबूत करने के साथ ही वैश्विक और बहुपक्षीय मुद्दों पर सहयोग के लिए साथ मिलकर काम जारी रखने का इच्छुक हूं।’’
Congratulations Prime Minister @JustinTrudeau on your victory in the elections! I look forward to continue working with you to further strengthen India-Canada relations, as well as our cooperation on global and multilateral issues.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2021
बता दें कि जस्टिन ट्रूडो ने साल 2015 के चुनावों में अपने दिवंगत पिता और पूर्व प्रधानमंत्री पियरे ट्रूडो की लोकप्रियता का फायदा उठाते हुए चुनाव में जीत का परचम लहराया था। इसके बाद से पार्टी का कुशल नेतृत्व करते हुए अब तक दो बार जीत दर्ज कराने में सफलता पाई है। अब इस बार भी भले ही ट्रूडो की पार्टी को बहुमत नहीं मिला है लेकिन इन चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।