महसमुंद। छत्तीसगढ़ में स्कूल खुलते ही कोरोना का खतरा मंडराना लगा है। अब बच्चे भी कोरोना संक्रमण की चपट में आने शुरू हो गए हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है महसमुंद जिले से यहां 5 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की पुष्टि स्कूल के प्राचार्य द्वारा की गई है। बच्चों के संक्रमण आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है। जानकारी के मुताबिक जिन बच्चों में कोरोना की पुष्टि हुई उन सभी को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। बता दें कि स्कूल खुलते ही यह पहला मामला नहीं है जब बच्चे कोरोना की चपेट में आ रहे हो इससे पहले पखांजूर जिले में दो दिनों के भीतर कोरोना के 11 नए मरीज मिले थे। यह सभी 11 मरीज प्राथमिक और माध्यमिक शाला में पढ़ने वाले बच्चे थे।
इससे पहले भी हुए थे बच्चे संक्रमित
बता दें कि प्रदेशभर में 2 अगस्त से 10 वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू कर दी गई थी, इसी दौरान सूरजपुर जिले के हायर सेकेंडरी स्कूल पंछीडांड में 3 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसमें से एक छात्र 10 वीं कक्षा में पढ़ता है। वहीं अन्य दो छात्राएं 12 वीं कक्षा की थे। जानकारी के मुताबिक छात्रों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया गया थे। वहीं संपर्क में आए सभी छात्रों की तुरंत कोरोना जांच करवाई गई थे। जिसमें से किसी छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। वहीं 3 छात्रों के कोरोना संक्रमित होने के बाद स्कूल को 15 दिनों तक बंद कर दिया गया था।
प्रदेश में इतने नए मरीज
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 38 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 10,05,094 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के मुताबिक 13,563 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,914 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3,139 लोगों की मौत हुई है।