खंडवा। लोकसभा उपचुनाव से पहले राजनीतिक Khandwa Lok Sabha By Election सरगर्मियां बढ़ गई है। यहां प्रदेश के नेताओं के दौरे हो रहे हैं। बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार खंडवा पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
आज खंडवा में संगठनात्मक "युवा संवाद कार्यक्रम" को संबोधित किया।
इस अवसर पर भाजपा खंडवा ज़िला अध्यक्ष श्री सेवादास पटेल जी, पंधाना विधायक व युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री श्री @RamDangoreBJP
जी, मांधाता विधायक श्री @NarayanPatelBJP जी, खंडवा विधायक श्री देवेंद्र वर्मा जी, pic.twitter.com/6txMnYi88T— Vaibhav Pawar (@vaibhavpawarmp) September 18, 2021
कांग्रेस झूठ के दम पर सत्ता में आई
उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने युवाओं को भैंस चराने और बैंड बजाने की ट्रेनिंग कराई, वो कांग्रेस अब प्रधानमंत्री के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में किस मुंह से मना रही है। कांग्रेस झूठ के दम पर सत्ता में आई थी। उप चुनाव की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि, बीजेपी हमेशा चुनावी तैयारियों में रहती है।
काम करेंगे और जीत दिलाएंगे
वैभव पवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिसको भी टिकट देगी हम लोग पूरे दम के साथ उसके लिए काम करेंगे और जीत दिलाएंगे।