नई दिल्ली। अगर आप भी ट्रेन में सफर करते रहते हैं तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर है। दरअसल रेलवे अपने यात्रियों को एक ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा देता है। जिसमें सफर के दौरान किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर आपको 10 लाख रुपए तक का रिस्क कवर मिलता है। खास बात तो यह है कि इस ट्रैवल इंश्योरेंस की कीमत मात्र 49 पैसे ही है। रेलवे का कहना है कि अगर आप यह ट्रैवल इंश्योरेंस लेते हैं तो आप खुद को यात्रा के दौरान हर तरह की दुर्घटना से सुरक्षित रखते हैं। हालांकि रेल अधिकारियों के मुताबिक यह इंश्योरेंस यात्रियों के लिए अभी अनिवार्य नहीं है। अगर यात्री इसको लेने में ऐच्छिक हैं तो वह इस इंश्योरेंस को ले सकते हैं। वहीं रेलवे द्वारा इस इंश्योरेंस को लेकर कुछ जरूरी जानकारी भी दी गई है। तो आइए जाने है इस बीमा के बारे में
मिलती है यह सुविधा
रेलवे द्वारा इस इंश्योरेंस के बारे में जानकारी भी दी गई है। रेलवे के मुताबिक अगर यात्रा के दौरान कोई दुर्घटना हो जाती है और आपने 49 पैसे का बीमा करवाया हुआ है। तो आपको 10 लाख रुपए का रिस्क कवर मिलता है। हालांकि जब आप इस बीमा फॉर्म को भर रहे हो तब अपने परिजनों का नाम जरूर फिल करें ताकि किसी तरह की दुर्घटना होने पर आपके परिवार को बीमा दावा राशि के क्लेम में आसानी हो। बता दें कि इस बीमा में 5 कैटेगरी शामिल हैं। पहली यात्रा के दौरान अगर किसी यात्री की मत्यु होती है तो उसके परिजनों को 10 लाख रुपए का दावा राशि मिलेगी। वहीं अगर दुर्घटना में यात्री की बॉडी पूरी तरह से अपंगत हो जाती है तो उसे 10 लाख रुपए की दावा राशि मिलेगी। बॉडी आंशिक अपंगत होने पर 7.50 लाख रुपए इसके साथ ही अगर कोई यात्री दुर्घटना में चोटिल होता है तो उसे अस्पताल के खर्च के लिए 2 लाख रुपए मिलेंगे वहीं सामान्य दुर्घटना होने पर पीड़त को 10 हजार रुपए मिलेंगे।
कौन ले सकता है यह बीमा
इस इंश्योरेंस को केवल वह लोग ले सकते हैं जो आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर मोबाइल एप से टीकट बुक कर रही हो वहीं इस इंश्योरेंस का लाभ केवल भारतीय नागरिक ही ले सकते हैं।