नई दिल्ली। सरकारी बैंकों में Bank News काम करने वाले कर्मचारियों की पेंशन 30 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला केंद्र सरकार ने लिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई पेंशन नीति के तहत ये निर्णय लिया है। जिसमें सरकारी बैंक कर्मचारी की मृत्यु के बाद आखिरी सैलरी का 30 प्रतिशत परिवार वालों को पेंशन के रूप में दिया जाएगा।
इतनी हो जाएगी फैमिली पेंशन
एक अनुमान के मुताबिक केन्द्र सरकार के इस Bank News निर्णय के बाद मृत बैंक कर्मियों की फैमिली को प्राप्त होने वाली पेंशन 30,000 से 35,000 रुपये तक हो जाएगी। कुछ दिनों पर मुंबई दौरे पर गईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने सरकारी बैंकों की समीक्षा की थी। इसी समय उन्होंने बैंकों से संबंधित यह निर्णय लिया।
NPS में होगा इजाफा
अब सरकारी बैंक कर्मचारियों के पेंशन फंड में भी योगदान बढ़ाने का निर्णय केन्द्र सरकार ने लिया है। जिसमें न्यू पेंशन सिस्टम (NPS) के अंतर्गत अब अभी बैंक कर्मियों के पेंशन फंड में 10% योगदान बैंक कर्मचारी का होता है व 10% एम्प्लॉयर यानि सरकारी बैंक का। अब बैंकों की तरफ से होने वाले योगदान को 40% बढ़ाने के बाद 14% करने का निर्णय किया गया है।
सरकारी बैंकों प्रदर्शन अच्छा रहा है।
वित्त मंत्री के अनुसार कोविड—19 के दौरान भी सामूहिक तौर पर देखें तो सभी सरकारी बैंकों का प्रदर्शन पहले से काफी बेहतर रहा है। जिसके चलते सरकारी बैंक त्वरित सुधारत्मक कार्रवाई (PCA) की सीमा से बाहर आए हैं। बैलेंस शीट में दिखता प्रॉफिट इस बात के संकेत दे रहा है कि सरकारी बैंकों के विलय का फायदा उन्हें मिला है।