नई दिल्ली। अगर आप भी 10वीं या 12वीं पास हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है दरअसल चित्तरंजन लोकोमोटिव ने विभिन्न पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती अप्रेंटिस के पदों पर निकली है। इच्छुक अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट clw.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 17 सितंबर से शुरू हो चुकी है जो 3 अक्टूबर 2021 जारी रहेगी।
इन पदों पर निकली भर्ती
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती कुल 200 पदों पर निकली है जिसमें 88 पद वेल्डर के लिए,112 पद इलेक्ट्रीशियन के लिए, 56 पद मशीनिस्ट के लिए, 20 पद टर्नर के लिए वहीं ए.सी. यांत्रिकी के 4 पद और पेंटर के 12 पद रखे गए है।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा भी रखी गई है। अभ्यार्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं या 12 वीं पास होना जरूरी है। वहीं अभ्यार्थियों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों की उम्र 15 वर्ष से 24 वर्ष होना चाहिए।
इस तरह होगा चयन
इन पदों पर योग्य अभ्यार्थियों का चयन इंटरव्यू के आदार पर होगा, अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट clw.indianrailways.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।