भोपाल। सोशल मीडिया पर (Crime News) युवक और उसकी मंगेतर की फोटो वायरल करने वाले अपराधी को सायबर क्राइम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को घर की साफ सफाई करते वक्त खराब मोबाइल मिला था। मोबाइल सुधरवाने के बाद आरोपी ने युवक और उसकी मंगेतर की फोटोज वायरल करने की धमकी देकर 1 लाख रुपए की मांग की। पैसे नहीं मिलने पर आरोपी ने रिश्तेदार और सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल कर दिए।
पुलिस के अनुसार युवक ने कुछ दिन पहले अंजान नंबर से वाट्सएप मैसेज कर युवक और उसकी मंगेतर की फोटोज वायरल करने की धमकी दी और एक लाख रुपए की मांग की। पैसे नहीं मिलने पर आरोपी ने फेसबुक पर अलग—अलग नाम के अकाउंट से फोटोज वायरल कर दिए। इस मामले में पुलिस ने अशोका गार्डन निवासी शाहरूख खान को गिरफ्तार किया है।
जागरूकता ही बचाव है
इस तरह की घटना से बचने के लिए जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हों। जिस तरह से मोबाइल हमारे लिए अच्छा है। ठीक वैसे ही जरा सी चूक से ये हमारे लिए परेशानी भी बन सकता है।