भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है दरअसल प्रदेश में जल्द ही 1 लाख पदों पर भर्तियां होने वाली है। इसकी घोषणा खुद सीएम शिवराज सिंह ने की है। सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में रोजगार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में प्रदेश में 1 लाख पदों पर भर्तियां की जाएगी।
सीएम ने कही ये बात
सीएम शिवराज ने यह बात एक लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार स्व रोजगार को प्रत्साहित कर रही है। आगामी दिनों में प्रदेश के 1 लाख युवाओं को रोजगार मिल सकेंगा। जल्द ही 1 लाख पदों पर भर्तियां की जाएंगी। बता दें कि प्रदेश में लंबे समय से सरकारी पदों पर भर्तिया बंद है जिसको लेकर युवाओं ने मांग भी उठाई थी। हाल ही में युवाओं ने भर्तियों की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया था। वहीं अब सीएम शिवराज ने प्रदेश में 1 लाख से अधिक पदों पर भर्तियां की जाने की घोषणा की है। जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिल सकेगा।