भोपाल। राजधानी के पांच युवा हाल ही में हलाली डेम के पास पचमड़ी नाम के पिकनिक स्पॉट पर पिकनिक मनाने गए थे। इनमें से तीन की मौत पानी में डूबने के कारण हो गई थी। इस घटना के बाद सोमवार को मंत्री विश्वास सारंग ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर शोक प्रकट किया। साथ ही मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने की भी घोषणा की है। मंत्री सारंग ने सोमवार देर शाम मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदनाएं प्रकट कीं और 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है। मामला विदिशा जिले का है। बीते दिनों राजधानी के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र से पांच युवा दोस्त पिकनिक मनाने हलाली डैम के पास मिनी पचमढ़ी के नाम से मशहूर पिकनिक स्पॉट के नाम से मशहूर जगह पर गए थे।
यहां पिकनिक के दौरान एक युवा का पैर फिसल गया और वह गहरे कुंड में जा गिरा। इसके बाद चार अन्य दोस्त भी कुएं में उसे बचाने के लिए कूद गए। इनमें से तीन की मौत हो गई थी। वहीं दो युवाओं को बचा लिया गया था। बंजारनवाला कुआं के नाम से मशहूर यह कुएं अब मौत का कुआं बन गया है। इस हादसे में भोपाल के अशोका गार्डन निवासी 21 वर्षीय मोहित शर्मा, 18 वर्षीय अमित पटेल और जहांगीराबाद निवासी 19 वर्षीय अभय शर्मा की मृत्यु हो गई थी। सोमवार को मंत्री सारंग ने इनके परिजनों से मुलाकात कर शोक प्रकट किया है।