जम्मू। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को वादा Train For Kashmir Valley किया कि कश्मीर घाटी के साथ रेल संपर्क 2024 से पहले जनता के लिए खोल दिया जाएगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि देश के दूरस्थ क्षेत्रों को मोबाइल और इंटरनेट संपर्क माध्यम से जोड़ने के लिए व्यवस्थित सर्वेक्षण किए जा रहे हैं।
रेल मंत्री जम्मू रेलवे स्टेशन और सामुदायिक सेवा केंद्र के दौरे पर आये थे। उन्होंने यहां लोगों को मिलने वाली सुविधाओं का भी जायजा Train For Kashmir Valley लिया। प्रवक्ता ने बताया कि रेल मंत्री ने वादा किया है कि कश्मीर के लिये रेल संपर्क 2024 से पहले शुरू हो जायेगी।