जयपुर। जयपुर- दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को दो ट्रेलर और Rajasthan Accident एक कार के बीच भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि कार में सवार पांच लोग दिल्ली की तरफ जा रहे थे।
जमवारामगढ़ के सर्किल अधिकारी लखन मीणा ने बताया कि कार के साथ-साथ चल रहा एक Rajasthan Accident ट्रेलर अचानक अनियंत्रित हो गया और उसने दूसरी दिशा से आ रहे एक अन्य ट्रेलर को टक्कर मार दी, जिससे कार दोनों ट्रेलर के बीच आ गई। एक अन्य दुर्घटना में एक ट्रेलर के केबिन में आग लग गई, लेकिन आग में कोई हताहत नहीं हुआ।
मीणा ने बताया कि कार में सवार पांच लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि Rajasthan Accident एक घायल ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। एक घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान नरेन्द्र सिंह, सुभाष जाट, मोहन और हंसराज महरिया के रूप में की गई है।घटना के बाद दोनों ट्रेलर के चालक फरार हो गये।