रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर से मॉनसून (Monsoon) ने वापसी कर ली है और झमाझम बारिश(Heavy rain) का दौर शुरू हो चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को राजधानी कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है। जिसके बाद मौसम सुहाना हो गया है और तापमान में भी गिरावट आई है। लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। प्रदेश के कई जिलों में रविवार सुबह से ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया था जो दिनभर जारी रहा। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर इसी तरह से तरह से जारी रहने की संभावना जताई है। आज प्रदेश के कुछ जिलों में भारी से भी बारिश देखने को मिल सकती है। जिसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है।
इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक आज सरगुजा संभाग के 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राजधानी समेत कई जिलों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबित आज सोमवार को प्रदेश के कई जिलों लगातार बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं आने वाले 3 से 4 दिनों तक मौसम का हाल ऐसे ही बने रहने की संभावना जताई जा रही है। वहीं मध्य छतीसगढ़ में आज भारी से भी भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।
इसलिए होगी बारिश
प्रदेशभर में रविवार को राजधानी रायपुर, दुर्ग, समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश दर्ज की गई है। वहीं आज सोमवार को कई हिस्सों में भारी तो कई हिस्सों में हल्की से माध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा द्रोणिका उत्त-पूर्व अरब-सागर से पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक मध्यप्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ से होते हुए 3.1 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक है इस कारण प्रदेशभर में अभी कुछ दिनों तक झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं अगले 24 घंटे में प्रदेश के कुछ जिले में भारी बारिश हो सकती है।