मुंबई। फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान कुंदर Farah Khan Kunder ने शनिवार को बताया कि वह कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो गई हैं। खान ने इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए अपने स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए अपने कुत्ते के साथ एक छोटा सा वीडियो भी पोस्ट किया।
‘मैं हूँ ना’, ‘ओम शांति ओम’, और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर कोरियोग्राफर Farah Khan Kunder एक सितंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं। उन्होंने बताया कि टीके की दोनों खुराक लेने के बाद भी वह संक्रमित हो गई थीं। वह फिलहाल ‘जी कॉमेडी शो’ में जज हैं और हाल में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के साथ एक डांस रियलिटी शो का वीडियो भी शूट किया था।