भोपाल। प्रदेश में पिछले दिनों से लगातार मॉनसून (Monsoon) मेहरबान है। रोजाना बारिश का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को भी राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी से भी भारी बारिश (Rain In MP) की संभावना जताई है। वहीं राजधानी भोपाल में शुक्रवार सुबह से ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया था। राजधानी भोपाल में सुबह से ही बारिश देखने को मिली । मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी समेत कई जिलों में आज शनिवार को भारी से भी भारी बारिश की संभावना चताई है।
इन जिलों में भारी से भी भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक आज अनूपपुर,डिंडोरी,कटनी,जबलपुर,नरसिंहपुर,छिंदवाड़ा,सिवनी,मण्डा,बालाघाट,सीहोर,झाबुआ,शाजापुर,मंदसौर,नीमच समेत कई जिलों में भारी से भी भारी बारिश की संभावना चताई जा रही है। वहीं राजधानी भोपाल, इंदौर, शहडोल में कहीं-कहीं बौछारे पड़ सकती हैम। इसके साथ ही रीवा और होशंगाबाद संभागो में बारिश हो सकती है। वहीं जबलपुर,शहडोल, नीमच, मंदसौर और सतना में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने के आसार है।
इस कारण होगी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय होने के कारण प्रदेश में भी इसका असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग (IMD Bhopal) ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट किया जारी है। बता दें कि प्रदेश में पिछले दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश में आगे भी बारिश की संभावना (Heavy Rain In MP) जताई है। बीते दिनों प्रदेश में मूसलाधार बारिश ने बड़ी आफत बना दी थी। ग्वालियर-चंबल संभाग में भीषण बारिश के कारण बाढ़ आ गई थी। इस बाढ़ ने काफी तबाही मचाई थी। करीब 5 हजार से ज्यादा लोगों को बाढ़ से रेस्क्यू किया गया था।