नई दिल्ली। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। दरअसल आयकर आयुक्त यूपी ने विभिन्न पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती कुल 28 पदों पर निकली है। इच्छुक अभ्यार्थी आधिकारीक वेबसाइट cometaxindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रियां शुरू हो चुकी है जो 30 सितंबर 2021 तक जारी रहेगी। वहीं यह भर्तियां स्पोर्ट्स कोटे के तहत भरी जानी हैं।
इन पदों पर निकली भर्ती
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती कुल 28 पदों पर निकली है। जिसमें 12 पद मल्टी टास्किंग स्टाफ के, 13 पद टैक्स असिस्टेंट के लिए, 3 पद इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के लिए रखे गए हैं।
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा भी रखी गई है। इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के लिए आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। वहीं टैक्स असिस्टेंट पद के लिए आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों की डाटा एंट्री की स्पीड 8000 की डिप्रेशन प्रति घंटा होना चाहिए। इसके साथ ही मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए अभ्यार्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास होना अनिवार्य है। इन पदों पर अभ्यार्थी की आयु सीमा भी रखी गई है अभ्यार्थियों को की उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष तक होना चाहिए।