नरेंद्र पटेल, जबलपुर। प्रदेश के जबलपुर जिले से आए दिन अपराध के मामले सामने आते रहते हैं। यहां पारिवारिक विवाद के चलते गुरुवार को डीआईजी ऑफिस के पास भी फायरिंग की घटना हुई है। फायरिंग की आवाज सुनकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। हालांकि फायरिंग में किसी की जान नहीं गई है। इस हादसे में दो लोग बाल-बाल बच गए हैं। दरअसल यहां रहने वाले परिवार की बेटी की शादी ग्वालियर क्षेत्र में हुई थी। बेटी मायके में रह रही थी जिसे लेने दामाद जबलपुर आया था। दामाद बेटी को अपने साथ ससुराल ले जाने की जिद कर रहा था। लेकिन लड़की के परिजन इसका विरोध कर रहे थे। इसी दौरान दामाद का उसकी सास और साले से इसको लेकर झगड़ा हो गया। दामाद ने यहां फायरिंग कर दी। फायरिंग में दोनों बाल-बाल बचे हैं। गोली पास ही खड़ी कार में लगी है। मारपीट में सास और साला घायल हो गए हैं। वहीं दामाद मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है।
Indore Gold-Silver Price: इंदौर सराफा बाजार में गोल्ड-सिल्वर के नए रिकॉर्ड, सोना 85 हजार, चांदी 95 हजार पार
Indore Gold-Silver Price: बुधवार को इंदौर के सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाया। सोना...