भोपाल। प्रदेश के सभी कॉलेज 15 सितंबर से खोल दिए जाएंगे। यह जानकारी उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी। अभी क्लास में 50 फीसदी स्टूडेंट्स ही आएंगे बाकी 50% ऑनलाइन क्लास जॉइन करेंगे। इस दौरान सभी को वैक्सीन का पहला डोज लगवाना जरुरी है। शिक्षकों के साथ छात्रों और स्टाफ का शत प्रतिशत वैक्सीनेटेड होना आवश्यक है।
प्रथम डोज टीकाकरण का प्रमाण-पत्र जमा कराना होगा
सभी को इस दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। शिक्षक और छात्रों को प्रथम डोज टीकाकरण का प्रमाण-पत्र जमा कराना होगा अनिवार्य होगा। कॉलेजों को अधिकार दिए गए हैं कि कब कौन सी क्लास लगाएंगे। महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। इसलिए मप्र सरकार भी कोविड को लेकर सतर्क है।
मप्र में बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ
वहीं कोरोना पर सीएम शिवराज ने आपात बैठक की। कुछ जिलों में पाबंदियों पर हो सकता है विचार हो सकता है। महाराष्ट्र में केस बढ़ने से मप्र सरकार की चिंता बढ़ गई है। प्रदेश में 9 दिनों में 120 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 9 दिनों में एक्टिव केस डेढ़ गुना हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मास्क, वैक्सीनेशन को लेकर रणनीति बनाई जा सकती है।