नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष Kanhaiya Kumar कन्हैया कुमार ने मुलाकात की है। इसके बाद से बिहार की सियासत में कयासों का सिलसिला शुरू हो गया है। बता दें कि, इस मीटिंग के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कन्हैया कुमार वामदलों की सियासत छोड़ सकते हैं और वह जल्द ही कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर द्वारा Kanhaiya Kumar पार्टी लीडरशिप को सलाह दी गई थी कि कन्हैया कुमार को कांग्रेस में लाया जाए। जिसके बाद अब, राहुल गांधी के साथ कन्हैया कुमार की मुलाकात कुछ और ही इशारा कर रही है।