नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर शिखर धवन की तलाक Shikhar Dhawan Divorce की ख़बरों ने अब तूल पकड़ लिया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर क्रिकेटर धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी की पोस्ट वायरल हो रही है। पोस्ट में आयशा मुखर्जी ने भावुक अंदाज में तलाक से जुड़ी बातें लिखी हैं। हालाँकि, अभी शिखर धवन या आयशा की तरफ से आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं आया है। लेकिन दोनों के बीच पिछले कुछ समय से तनातनी की खबरें चल रही थीं।
जिसके बाद पत्नी आयशा ने अपना आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘एक बार तलाक हो चुका है लग रहा था कि दूसरी बार काफी कुछ दांव पर था। मुझे काफी कुछ साबित करना था। इसलिए जब मेरी दूसरी शादी टूटी तो यह काफी डरावना था। मैंने Shikhar Dhawan Divorce सोचा था कि तलाक गंदा शब्द है लेकिन फिर मेरा दो बार तलाक हो गया। मजेदार बात है कि शब्दों के कितने ताकतवर मतलब और संबंध हो सकते हैं। मैंने तलाकशुदा के रूप में खुद से यह महसूस किया।’
शादी का अनुभव साँझा करते हुए आयशा ने लिखा, ‘पहली बार जब मेरा तलाक हुआ तब मैं काफी ज्यादा डरी हुई थी। मुझे लगा जैसे मैं नाकाम हो गई हूं और मैं उस समय काफी गलत कर रही थी। मुझे लगा जैसे मैंने सबको नीचा दिखाया है Shikhar Dhawan Divorce और स्वार्थी जैसा भी लगा। मुझे लगा कि मैं अपने माता-पिता को निराश कर रही हूं। मुझे लगा कि मैं अपने बच्चों को नीचा दिखा रही हूं और कुछ हद तक मुझे लगा कि मैंने भगवान का भी अपमान किया।’