महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के एक गांव में जंगली हाथी के हमले में एक बुजुर्ग ग्रामीण की मौत हो गई। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी । महासमुंद जिले के वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिले के सिरपुर क्षेत्र के अंतर्गत बंदोरा गांव के करीब हाथी के हमले में 60 वर्षीय नारायण साहू की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि विभाग को जानकारी मिली है कि अचानकपुर गांव निवासी नारायण साहू मंगलवार को एक अन्य व्यक्ति राजकुमार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर झलप गांव गये थे और देर शाम वापसी के दौरान बंदोरा गांव के करीब उनका सामना हाथी से हो गया। उन्होंने बताया कि हाथी के सामने आते ही राजकुमार वहां से भाग गया लेकिन इस दौरान हाथी ने नारायण साहू को कुचलकर मार डाला। वहीं घटना की सूचना मिलते ही विभाग का दल मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।
मृतक के परिजनों को तात्तकालिक सहायता
अधिकारियों के मुताबिक वन विभाग ने मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि दी है। महासमुंद वन परिक्षेत्र के अधिकारी सालिकराम डड़सेना ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को क्षेत्र में चार हाथी के होने की सूचना दी गई है। जिनकी जांच अभी टीम कर रही है।