नरेंद्र पटेल, सतना। प्रदेश के सतना और पन्ना जिले की पुलिस को आपस में ही भिड़ गई। यहां पुलिसकर्मियों को आपस में झगड़ते देख लोग हैरत में पड़ गए। दरअसल दोनों जिलों के पुलिसकर्मियों के बीच चोरों को पकड़ने के क्रेडिट लेने की होड़ मच गई थी। इसी को लेकर दोनों जिलों के पुलिसकर्मी आपस में झगड़ते दिखे। दरअसल सतना में रविवार को ढाई घंटे में चेन स्नेचिंग की चार वारदातें सामने आई थीं। वहीं सोमवार को पन्ना में भी इस चेन स्नैचिंग गिरोह ने महिलाओं को निशाना बनाया था। इन मामलों की शिकायत के बाद दोनों जिलों की पुलिस आरोपियों को तलाश रही थी। दोनों जिलों की पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में चित्रकूट पहुंची थी। जब दोनों टीमों को पता चला कि चेन स्नैचिंग गिरोह के आरोप चित्रकूट के रामघाट की एक धर्मशाला में ठहरे हुए हैं। इसके बाद दोनों ही टीमें आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पहुंच गई। दोनों जिलों की पुलिस टीम के बीच क्रेडिट को लेकर होड़ मच गई। हालांकि बाद में अधिकारियों ने दोनों टीमों के बीच समझौता कराया और इसके दोनों जिलों की पुलिस की संयुक्त कार्रावाई करार दिया है।
बाबरिया गिरोह के सदस्यों ने की चेन स्नैचिंग…
बता दें कि प्रदेश के दोनों जिलों में बीते दिनों में कई चेन स्नैचिंग की वारदातें सामने आई थीं। रविवार को चार चेन स्नैचिंग के मामले सतना में सामने आए थे। यहां मात्र ढाई घंटे में चार लोगों की चेन स्नैचिंग की गई थी। इसके बाद सोमवार को पन्ना जिले में भी महिलाओं ने चेन स्नैचिंग की शिकायत की थी। इसके बाद दोनों जिलों की पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने बताया कि चेन स्नैचिंग की इन वारदातों में बाबरिया गिरोह का हाथ है। इसके बाद पुलिस ने संयुक्त कार्रावाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।