नई दिल्ली। देश के कार सेक्टर में कॉम्पेक्ट एसयूवी की मांग तेजी से बढ़ी है। साइज में बड़ी कार से छोटी और उपयोगी होने के कारण कॉम्पेक्ट एसयूवी (Compact Suv) लोगों को जमकर पसंद आ रही है। इसी मांग को देखते हुए मारुति (Maruti), हुंडई (Hundai), रेनॉल्ट (Renolt) और किया जैसी ऑटोमोबाइल कंपनियों (Automobile Companies) ने अपनी कॉम्पेक्ट एसयूवी लॉन्च (Compact Suv Launch) की है। आज हम आपको मारुति की कॉम्पेक्ट एसयूवी (Suzuki Vitara Brezza) के बारे में बताते हैं। इस की शोरूम प्राइज (Showroom Price) 8.98 लाख रुपए से ज्यादा है। जिन ग्राहकों के पास कम बजट है और यह कार खरीदना चाहते हैं उनके लिए एक शानदार ऑफर (Goof Offer) आया है। इस ऑफर के तहत इस कार को मात्र 5 लाख में खरीदा जा सकता है। इस कार पर मिल रहे ऑफर को जानने से पहले इस कार के फीचर्स जान लेते हैं।
यह हैं कार के फीचर्स…
Maruti Suzuki Vitara Brezza कार में कंपनी की तरफ से 4 सिलेंडर वाला 1248 सीसी का डीजल इंजन दिया जा रहा है। इस कार का इंजन 4000 आरपीएम पर 89 बीएचपी की पावर और 1750 आरपीएम पर 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। साथ ही इक कार के इंजन में 5 स्पीड मेन्युअल गियर बॉक्स भी दिया गया है। कार के एवरेज की बात करें तो कंपनी के दावे के मुताबिक यह कार 24.29 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। साथ ही इसका इंजन भी डीजल है।
यह है ऑफर…
दरअसल कार का पूरा बजट नहीं होने के कारण जो लोग इस कार का बजट नहीं बिठा पा रहे हैं उनके लिए एक शानदार ऑफर है। दरअसल यह एक सर्टिफाइड कार है। सेकेंड हैंड कारों का लेन-देन करने वाली कंपनी CARS24 ने अपनी वेबसाइट पर इस कार को लिस्टेड किया है। जिन लोगों के पास कार खरीदने का पूरा बजट नहीं है उनके लिए बेस्ट सेलिंग कार एक शानदार ऑप्शन होता है। CARS24 ने इस कार को अपनी साइट पर लिस्टेड किया है। यहां इस कार की कीमत 5,88,399 रुपये रखी गई है। जानकारी के मुताबिक इस कार का मॉडल 2017 और वेरिएंट वीडीआई है। कार की ऑनरशिप (ownership) भी सेकेंड है। यह एक नॉन एक्सिडेंटल कार है और अब तक 69,639 किलोमीटर की यात्रा कर चुकी है। कार का रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL-5C आरटीओ का है।