भोपाल। प्रदेश में मॉनसून का दौर एक बार फिर से शुरू हो चुका है। रोजाना बारिश देखने को मिल रही है। प्रदेश में रविवार को मौसम विभाग (IMD Bhopal) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक बार फिर मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है। रविवार को राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में झमाझम बारिश देखी गई। वहीं मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग द्वारा (IMD MP) दी गई जानकारी के अनुसार अरब सागर से प्रदेश में लगातार नमी आ रही है। दूसरी ओर मानसून ट्रफ भी सतना से होकर गुजर रही है। इन दोनों कारणों से प्रदेश में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश (Rain In MP) हो रही है और तेज बौछारें भी पड़ रही हैं। मौसम विभाग अनुसार ने अगले 3 दिनों तक लो प्रेशर एरिया बनने के कारण लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक आज 6 सितंबर को बैतुल, हरदा, खरगौन, धार, बुरहानपुर के जिलों में कही कही भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर समेत जबसपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं झमाझम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों में गरज-चमक के साथ बौछार की संभावना जताई जा रही है। वहीं जबलपुर,भोपाल,होशंगाबाद,ग्वालियर,इंदौर एवं उज्जैन संभागों में गरज-चमक के साथ बिजला गिरने की भी संभावना है।
इस कारण होगी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय होने के कारण प्रदेश में भी इसका असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग (IMD Bhopal) ने प्रदेश के 5 संभागों के जिलों में येलो अलर्ट किया जारी है। बता दें कि प्रदेश में पिछले दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश में आगे भी बारिश की संभावना (Heavy Rain In MP) जताई है। बीते दिनों प्रदेश में मूसलाधार बारिश ने बड़ी आफत बना दी थी। ग्वालियर-चंबल संभाग में भीषण बारिश के कारण बाढ़ आ गई थी। इस बाढ़ ने काफी तबाही मचाई थी। करीब 5 हजार से ज्यादा लोगों को बाढ़ से रेस्क्यू किया गया था।