भोपाल। आपने कई तरह के फ्रॉड के बार में सुना होगा। लेकिन राजधानी भोपाल से एक अनोखा फ्रॉड का मामला सामने आया है। क्योंकि जिस व्यक्ति के साथ ठगी हुई है उसे मरा बताकर ठगों ने 3 लाख रूपये से ज्यादा ठग लिए। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
पूर्व DGP के बेटे के साथ हुई ठगी
यह ठगी किसी आम इंसान के साथ नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के भोपाल में रहने वाले एक रिटायर्ड DGP के बेटे के साथ हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्व डीजीपी के बेटे ने ऑनलाइन तरीके से बीमा लोकपाल पर अपनी तीन इंश्योरेंस पॉलिसिज को कैंसल करने के लिए अप्लाई किया था। ये तीनों इंश्योरेंस एक निजी कंपनी द्वारा जारी किए गए थे। कैंसल कराने की प्रक्रिया के दौरान ही उनके साथ 3 लाख 16 हजार रूपये का फ्रॉड हो गया।
इंटरनेट पर सर्च किया था कैंसिलेशन का तरीका
पीड़ित अतुल कुमार जैन बिजनेस चलाते हैं और कुछ समय पहले ही उन्होंने एक निजी बीमा कंपनी से तीन लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसिज खरीदी थीं। हालांकि, अब वे उन पॉलिसिज को कैंसल करवाना चाहते थे। अतुल ने पॉलिसिज कैंसल करवाने के लिए इंटरनेट पर इसका तरीका सर्च किया और उसके बाद बीमा लोकपाल पर एक ऑनलाइन ऐप्लीकेशन भर दी।
यहां हुई गलती
कुछ दिनों बाद उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को RBI का अधिकारी बताया। लेकिन असल में वो एक ठग था। उसने जैन को बताया कि वो उनके पॉलिसिज कैंसल करने में मदद कराएगा। इसके लिए उन्हें प्रत्येक पॉलिसी को रद्द करने के लिए प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। अतुल ने यहीं पर गलती कर दी और वो इस बात पर सहमत हो गए। ठग ने उन्हें बताया कि एक पॉलिसी को कैंसल कराने के लिए उन्हें 4500 रूपये का प्रोसेसिंग चार्ज देना होगा। अतुल ने ये चार्ज ठग को दे दिए।
ठग फिर से फिर से ठगना शुरू किया
ठग ने अगले दिन फिर अतुल जैन को फोन लगाया। उसने जो बताया उसके बाद तो मानों जैन के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। ठग ने कहा कि दो लोगों ने आपके नाम का डेथ सर्टीफिकेट जमा करवाया है, इसलिए अब मैं आपके पॉलिसिज से पैसा निकालने में कोई सहायता नहीं कर सकता। जैन को समझ में नहीं आया कि अब वह क्या करें। अतुल ने ठग से मदद मांगते हुए कहा, “मैं जिंदा हूं और आप मेरी सहायता कीजिए.” इसके बाद फ्रॉडस्टर (ठग) ने उनकी सहायता करने का आश्वासन दिया और धीरे-धीरे करके इंस्टॉलमेंट्स में रुपये लेने लगा। कुछ समय बाद अतुल जैन को समझ आ गया कि ये फ्रॉड है और उन्हें इसकी शिकायत करनी चाहिए।
ठग को पकड़ने के क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली रवाना
क्राइम ब्रांच ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की माने तो अतुल जैन से ठगे गए पैसों को दिल्ली के किसी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया गया है। क्राइम ब्रांच ने ठग को पकड़ने के लिए एक टीम को दिल्ली रवाना कर दिया है।