नई दिल्ली। बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। दरअसल बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर स्केल-I और II पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती कुल 185 पदों पर निकली है। इच्छुक अभ्यार्थी इन पदों पर आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बाता दें कि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो 19 सितंबर तक जारी रहेगी।
इन पदों पर निकली भर्ती
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबक यह भर्ती कुल 185 पदों पर निकली है। जिसमें एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के 100 पद, आईटी सपोर्ट एडमिनिस्ट्रेटर के 30पद, एचआर ऑफिसर के 10 पद, लॉ ऑफिसर के 10पद, विंडोज एडमिनिस्ट्रेटर के 7 पद, नेटवर्क एंड सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेटर के 10पद, सिक्योरिटी ऑफिसर के लिए 10पद, डीबीए के 3 पद, ईमेल एडमिनिस्ट्रेटर के 2 पद और प्रोडक्ट सपोर्ट इंजीनियर के 3 पद शामिल है।
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 1सितंबर से शुरू हो चुकी है जो 19 सितंबर से जारी रहेगी। इच्छुक अभ्यार्थी 19 सितंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।