कानपुर। कानपुर देहात के शिवली इलाके में कथित तौर पर Rape In UP बलात्कार में विफल रहने पर 21 वर्षीय एक विवाहित महिला की उसके चचेरे भाई ने गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक (कानपुर देहात) केशव कुमार चौधरी ने कहा कि महिला बृहस्पतिवार रात को अपने चचेरे भाई मंगल के घर गई थी और शुक्रवार को उसका शव बरामद किया गया ।
एसपी ने बताया कि महिला के शव के निचले हिस्से में कोई कपड़े नहीं पाये गये हैं, ऐसी आशंका हैं कि उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया गया हैं । एसपी ने कहा, ‘हमने फोरेंसिक साक्ष्य का पता लगाने के लिए उसके कपड़े फोरेंसिक विश्लेषण के लिए भेज दिए हैं।’ पुलिस ने शव बरामद कर आरोपी मंगल (35) को गिरफ्तार कर लिया हैं और पीड़िता के भाई की शिकायत पर Rape In UP मंगल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है ।