भोपाल। नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े ने मंगलवार को अपना छोड़ने का ऐलान कर दिया है। अब जल्द ही NSUI को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने वाला है। नए प्रदेश अध्यक्ष की चुनाव की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में पहुंच गई है। इस पद के लिए प्रमुख दावेदारों के इंटरव्यू लिए जा चुके हैं। विपिन वानखेड़े ने मंगलवार को कहा कि नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। जल्द ही प्रदेश को नया अध्यक्ष मिल जाएगा। इसके लिए कई युवा नेताओं ने आवेदन किया था। वहीं प्रमुख दावेदारों के दिल्ली में इंटरव्यू भी हो चुके हैं। वानखेड़े ने मंगलवा को कहा कि इसके साथ ही मप्र में बाल कांग्रेस का भी गठन किया जाएगा। इसको लेकर ऑल इंडिया कांग्रेस ने निर्देश भी दे दिए हैं। इन निर्देशों के तहत पार्टी के सभी खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। वानखेड़े ने बताया कि बाल कांग्रेस का गठन किया जाएगा। इसमें 16 से 20 साल तक के छात्रों को शामिल किया जाएगा। बच्चों को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
शहडोल में वन अमले पर जानलेवा हमला: वन विभाग की आरक्षित भूमि पर कब्जा रोकने पहुंचे थे वनकर्मी, तीन पर मामला दर्ज
रिपोर्ट- अजय नामदेव Shahdol Forest Worker Attack: शहडोल जिले के सरमेश्वर वन परिक्षेत्र के केशवाही रेंज के कोपरी बीट के...