नई दिल्ली। आपने अक्सर देश के सबसे अमीर व्यक्ति के बारे में सुना होगा। मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर व्यक्ति है, वहीं फोब्स के अनुसार दुनिया में उनकी रैंकिंग 12 वें स्थान पर है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश की सबसे अमीर लेडी कौन हैं? ज्याादातर लोग इस तरफ ध्यान ही नहीं देते हैं। बतादें कि भारत की सबसे अमीर लेडी हैं ‘किरन मजूमदार शॉ’ (Kiran Mazumdar-Shaw)।
कोविड काल का लाभ मिला
किरन मजूमदार फार्मा क्षेत्र की बड़ी कंपनी बायोकॉन की संस्थापक और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। बीते एक साल में उनकी संपत्ति में 41% का इजाफा हुआ है। दरअसल, कोविड-19 के कारण साल 2020 और 21 में फार्मा सेक्टर का विस्तार हुआ है। इसका लाभ किरण और कंपनी बायोकॉन दोनों को मिला है। फोब्स के अनुसार 3.6 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के साथ किरण व्यक्तिगत तौर पर देश के सबसे अमीर लेडी हैं।
इनका भी नाम पहेल नंबर पर आता है
हालांकि, व्यक्तिगत और फैमली दोनों को मिलाकर देखें तो फोब्स लिस्ट के अनुसार 15.8 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के साथ सावित्री जिंदल पहले नंबर पर हैं। लेकिन व्यक्तिगत तौर पर किरन मजूमदार पहले नंबर पर आती हैं। दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में 2.8 बिलियन डॉलर के साथ गोदरेज समूह की स्मिता वी. कृष्णा आती हैं।
0 से शुरू किया था सफर
69 वर्षीय किरन मजूमदार ने यहां तक का सफर बिलकुल 0 से शुरू किया था। यही कारण है कि इन्हें Self-made Woman Entrepreneur भी कहा जाता है। किरन मजूमदार को भारत सरकार ने इस क्षेत्र में बेहतरीन काम करने के लिए पद्मश्री और पद्मभूषण अवॉर्ड से भी सम्मानित किया है। मजूमदार, बायोकॉन की कार्यकारी अध्यक्ष के अलावा CitiZen International Limited की भी अध्यक्ष हैं और उन्होंने Syngene or Clinigene नामक कंपनियों को भी शुरू किया है।