नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के सुनहरा मौका है। दरअसल डाक विभाग ने तेलंगाना सर्किल में कई पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती कुल 55 पदों पर स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर रखी गई है। इच्छुक अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट https://tsposts.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर निकली भर्ती
डाक विभाग ने तेलंगाना सर्किल में कुल 55 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसमें 11 पद पोस्टल असिस्टेट के लिए रखे गए हैं, 8 पद सॉर्टिंग असिस्टेंट के, 26 पद पोस्टमैन के और एमटीएस के 10 पद रखे गए हैं।
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा भी रखी गई है। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान ने 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं कुछ पदों के लिए अभ्यार्थियों को 10 वीं पास मांगा गया है। इसके साथ ही अभ्यार्थियों के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। इन पदों के लिए अभ्यार्थियों की खेल संबंधीत योग्यता भी रखी गई है। अभ्यार्थियों को देश या फिर राज्य में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर रिप्रजेंट होना जरूरी है। वहीं इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों की आयु 18 से 25 वर्ष होना चाहिए अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट https://tsposts.in पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
वेतन
इन पदों पर चयन हुए उम्मीदवारों को पोस्टल असिस्टेंट के पद के लिए 25,500 से लेकर 81,100 रुपए प्रति माह सैलरी के रुपए में दिया जाएगा। पोस्टमैन को 21,700 से 69,100 रुपए प्रति माह दिया जाएगा। वहीं एमटीएम के पदों के लिए चयन हुए अभ्यार्थियों को 18 हजार रुपए से लेकर 56 हजार रुपए तक वेतन के रुप में दिया जाएगा।