सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिला मुख्यालय बैढ़न से लगभग 30 किलोमीटर दूर माडा थाना क्षेत्र के एक गांव में 55 वर्षीय एक नीम हकीम डॉक्टर ने चरित्र शंका में अपनी पत्नी के निजी अंगों को सील दिया। पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पति की मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना से क्षुब्ध महिला ने बन्धौरा पुलिस चौकी में मामला दर्ज कराया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया कि घटना 24 अगस्त को रैला गांव की है। 52 वर्षीय पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई की कि पेशे से झोलाछाप डॉक्टर उसके पति राम कृपाल साहू द्वारा चरित्र पर शक की वजह से उसके निजी अंगों को टांका लगाकर सीला गया है। उन्होंने बताया कि अधेड़ दंपत्ति के बच्चे हैं और उनकी शादी हो चुकी है। महिला को तुरंत चिकित्सालय में भर्ती कराकर उसके निजी अंगों में लगे टांके कटवाए गए। एएसपी ने बताया कि साहू के खिलाफ भादवि की संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज कर विस्तृत जांच की जा रही है।
आज का मुद्दा: RTO सिपाही बहाना, कहीं और सियासी निशाना, अफसरों- नेताओं की बढ़ सकती है मुश्किल
50 करोड़ से ज्यादा का सोना,करोड़ों कैश, परिवहन विभाग के एक सिपाही के काले साम्राज्य की कहानी चीख चीखकर बताते...