भोपाल। मिसरोद थाना क्षेत्र में आज सुबह एक सनसनी मामला सामने आया जहां एक ही परिवार के सदस्यों ने आत्महत्या का प्रयास किया। जिसमें 2 की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के 4 लोगों ने की आत्महत्या का प्रयास किया। जिसमें से बेटी और पति की मौत हो गई। परिवार ने यह कदम क्यों उठाया अभी इस बात कि जानकारी नहीं हो पाई है,वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि परिवार ने बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या की। जानकारी ये भी मिल रही है कि परिवार के सदस्यों में से पति पत्नी ने जहर पिया और 16 साल के बेटे और 14 साल की बेटी का गला ब्लेड से काटा गया। इस मामले में बेटी और पति की मौत हो गई जबकि बेटे और पत्नी का इलाज चल रहा ह। बताया जा रहा है कि मृतक सिविल इंजीनियर काफी दिनों से बेरोजगार था और आर्थिक तंगी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। फिरहाल मिसरोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। घटना सहारा स्टेट कॉलोनी की बताई जा रही है।
पड़ोंसियों को हुई शंका
मिसरोद थाना पुलिस के मुताबिक रवि ठाकरे अपने परिवार के साथ 102 102 मल्टी सहारा इस्टेट में रहते थे। वहीं जब शनिवार को भी सुबह तक घर का कोई सदस्य नहीं उठा तो पड़ोसियों को शंका हुई। जिसके बाद पड़ोसियों ने खिड़की से झांका तो वह दंग रह गए। वहीं पड़ोसियों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी।