पुणे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को यहां सेना खेल संस्थान (एएसआई) Neeraj Chopra Stadium में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा सहित टोक्यो खेलों में भाग लेने वाले रक्षा बलों के कर्मियों (खिलाड़ियों और कोचों) को सम्मानित किया। इस मौके पर राजनाथ ने एएसआई स्टेडियम का नाम बदलते हुए इसे नीरज चोपड़ा के नाम पर करने की घोषणा की।
Unveiled the Army Sports Institute Stadium in Pune today which has been named after India’s Gold Medal winner at Tokyo Olympics, Subedar Neeraj Chopra. I’m confident that India would become a top sporting country in the world in years to come. https://t.co/qkqs26kbB3 pic.twitter.com/ATWFphofRT
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 27, 2021
नीरज हाल ही में ओलंपिक एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले देश के पहले Neeraj Chopra Stadium पदक विजेता बने थे। वह व्यक्तिगत स्पर्धा में निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी है। इस कार्यक्रम में नीरज भी मौजूद थे। सेना से जुड़े ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने इस मौके पर रक्षा मंत्री को एक शॉल भेंट की। इस शॉल पर इन सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर थे।
Delighted to felicitate all the Armed Forces personnel who participated in the Tokyo Olympics. My good wishes to them for a successful career ahead. pic.twitter.com/lOJT0eQmVy
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 27, 2021
यहां सम्मानित होने वालों में नीरज के अलावा तरुणदीप राय (तीरंदाजी), प्रवीण जाधव (तीरंदाजी), अमित पंघाल (मुक्केबाजी), मनीष कौशिक (मुक्केबाजी), सतीश कुमार (मुक्केबाजी), सीए कुट्टप्पा (मुक्केबाजी कोच), छोटेलाल यादव ( मुक्केबाज मैरीकोम के कोच), दीपक पूनिया (कुश्ती), अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह (रोइंग), Neeraj Chopra Stadium विष्णु सरवनन (सेलिंग यानी पाल नौकायन) शामिल थे। इस मौके पर नीरज को भाले की प्रतिकृति भेंट की गयी।
Felicitated Subedar Neeraj Chopra at the Army Sports Institute in Pune today for his amazing performance at Tokyo Olympics. He made the country proud by winning the Olympics Gold Medal. Now, the ASI has renamed the Stadium after him. Wishing him success in his future endeavours. pic.twitter.com/N9fbL8vOqN
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 27, 2021
राजनाथ ने कहा कि उनकी सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए सब कुछ करेगी। Neeraj Chopra Stadium राजनाथ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ खेल को बढ़ावा देने के लिए जो भी जरूरी होगा हम करेंगे और हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं। देश का हर खिलाड़ी इसके बारे में जानता है। हमारे प्रधानमंत्री सभी खेलों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं।’’
रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘ सरकार खेल के जगत के हर व्यक्ति को प्रोत्साहन देगी और राज्य सरकारें भी Neeraj Chopra Stadium खिलाड़ियों की सुविधा में अच्छा योगदान दे रही हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं उस लम्हें का इंतजार कर रहा हूं जब भारत को ओलंपिक खेलों की मेजबानी का मौका मिलेगा।’’इस मौके पर सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे भी मौजूद थे।
इस मौके पर नीरज ने इस सम्मान Neeraj Chopra Stadium के लिए एएसआई पुने को धन्यवाद देते हुए इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की और लिखा कि, ”मैं अपने आप को बहुत ही भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे इतना बड़ा सम्मान दिया गया है। आशा है कि इस स्टेडियम में ट्रेनिंग कर के मेरे साथी खिलाड़ी देश का नाम और भी रोशन करेंगे।”
View this post on Instagram