गुना। प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। वहीं प्रदेश के कई जिलों में डेंगू का खतरा मंडराने लगा है। वहीं अब डेंगू का कहर गुना तक पहुंच गया है। यहां एक महिला की डेंगू से मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक डेंगू के कारण महिला को कार्डियक अरेस्ट हुआ। जिस कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और उनकी मौत हो गई। वहीं अस्पताल की तरफ से महिला की मौत का कारण डेंगू बताया जा रहा है। दरअसल लूसन के बगीचा में रहने वाले दिलीप सेन पशे से SAF में कॉन्स्टेबल हैं। वह 15 अगस्त को भोपाल आए थे। वहीं जब वह वापस लौटे तो उनकी पत्नी को बुखार था। जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका कुछ दिनों तक इलाज चला,लेकिन इलाज के बाद भी उन्हें कोई आराम नहीं मिला। जिसके बाद डॉक्टरों द्वारा उन्हें भोपाल रैफर कर दिया गया।
सांस लेने में हुई तकलीफ
जानकारी के मुताबिक जब कॉन्स्टेबल दिलीप ने अपनी पत्नी को भोपाल के अस्पताल में पहुंचाया तो उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। गुरुवार 26 अगस्त की शाम करीब 6बजे के आस-पास उनकी पत्नी ने दम तोड़ दिया। वहीं उनकी ब्लड प्लेटलेट्स की जांच कराई गई तो पता चला कि डेंगू होने के कारण पत्नी को कार्डियक अरेस्ट हुआ है। जिस कारण उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया और उनकी मौत हो गई।
जबलपुर में भी हो चुकी है मौत
जबलपुर में भी डेंगू के मरीज की पहली मौत दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक विजय नगर में रहने वाली 50 वर्षीय महिला की डेंगू से मौत हो गई है। महिला दो दिनों से डेंगू की चपेट में थी। बीते दो दिनों से महिला को तेज बुखार आ रहा था और निजी अस्पताल में भर्ती थी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महिला की मौत को डेंगू का कारण नहीं बताया जा सकता है। निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे मरीजों की पूरी जांच हमारे पास नहीं होती।