भोपाल। प्रदेश में पिछले दिनों से बारिश का सिलसिला थम गया है। बुधवार को भी राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में धूप खिली रही। मौसम विभाग (Heavy Rain in Madhya Pradesh) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश में अगले दो दिनों तक मौसम साफ रहने की उम्मीद बनी हुई है। बुधवार को मौसम विभाग (MP Weather Update) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटे में धार, देवास, उज्जैन और रतलाम जिलों में हल्की बारिश (Rain IN MP) देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग (IMD Bhopal) के अनुसार नीमच, दतिया, मुरैना, मंदसौर, भिंड, शिवपुरी, झाबुआ, शाजापुर, आगर-मालवा, बैतूल, राजगढ़, छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर जिलों में बिजली चमकने (Heavy Rain In MP) के अलावा बादल गरजने के साथ ही बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही प्रदेश के शाजापुर, देवास, नीमच, मंदसौर, ग्वालियर, उज्जैन, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, भिंड, आगर-मालवा, मुरैना और रतलाम में बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।
इसलिए होगी बारिश…
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ‘मानसून ट्रफ’ राज्य के टीकमगढ़ और सीधी जिलों से होकर गुजर रहा है। इस कारण चक्रबाी हवाओं का दबाव मप्र के ऊपर बना हुआ है। इन दोनों सिस्टम्स के एक्टिव होने के कारण नमी आ रही है। इसी को देखते हुए प्रदेश के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि बीते दो दिनों से प्रदेश में मॉनसून थम गया है। बुधवार को राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में अच्छी धूप खिली है। इसके साथ ही तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।