बिहार। आज बिहार Bihar News के नालंदा जिले के राजगीर-तिलैया रेलखंड पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। बताया जा रहा है कि, यह मालगाड़ी तिलैया से कोयला लेकर बीटीएसएस बाढ़ जा रही थी, जहां राजगीर के नेकपुर गांव के पास पटरी से उतर गई है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार मालगाड़ी की 16 बोगियां पटरी से उतर गई हैं। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत की खबर नहीं है। इसके साथ ही, हादसे के बाद इस रेलखंड पर सभी तरह के ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया है। मालगाड़ी की पटरी से उतरने की सूचना पर रेलवे के स्थानीय कई अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं।
बिहार: नालंदा के नेकपूरा में मालगाड़ी के 14 डिब्बे रेल पटरी से उतर गए। मालगाड़ी के डिब्बे कोयले से भरे हुए थे। pic.twitter.com/3wPp9NebXx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2021