नई दिल्ली। मुबंई इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इन पदों पर आवेदन करने की कल 25 अगस्त को आखिरी तिथि है। जिन भी अभ्यार्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह इनकम टैक्स विभाग मुंबई की वेबसाइट incometaxmumbai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। दरअसल मुबंई इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में कई पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जरी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबित यह भर्ती कुल 155 रिक्त पदों पर निकाली गई है। जिसमें से इनकम टैक्स के लिए आठ, टैक्स असिस्टेंट के लिए 83 और एमटीएस के लिए 84 पद रखे गए हैं। बता दें कि इन पदों पर भर्ती स्पोर्ट्स कोटा से की जाएगी। नोटिफिकेशन के मुताबिकत भर्तियों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो 25 अगस्त 2021 तक जारी रहेगी।
इच्छुक अभ्यार्थी इन पदों पर आवेदन करने के लिए इनकम टैक्स विभाग मुंबई की वेबसाइट incometaxmumbai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर होगी भर्ती
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्तियां कुल 155 रिक्त पदों पर निकली है जिसमें से इनकम टैक्स के लिए आठ, टैक्स असिस्टेंट के लिए 83 और एमटीएस के लिए 84 पद रखे गए हैं।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इनकम टैक्स द्वारा जारी की गई इन भर्तियों के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा रखी गई है। आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री होना जरूरी है। वहीं अभ्यार्थी की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष तक होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी इनकम टैक्स विभाग मुंबई की वेबसाइट incometaxmumbai.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।