कोलंबो। श्रीलंका के पूर्व विदेश मंत्री मंगला समरवीरा Mangala Samaraweera का कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण मंगलवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। 65 वर्षीय समरवीरा इस महीने की शुरुआत में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए लंका अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था।
समरवीरा 2005-2007 के बीच और 2015-2017 के बीच दो बार श्रीलंका के विदेश मंत्री के पद पर रहे। समरवीरा पूर्व संसदीय अध्यक्ष डब्ल्यूजेएम लोकुबंदारा की मृत्यु के बाद कोरोनो वायरस का शिकार होने वाले दूसरे शीर्ष श्रीलंकाई राजनेता थे। उदार लोकतांत्रिक राजनीति के समर्थक समरवीरा Mangala Samaraweera ने वित्त मंत्रालय सहित कई अन्य मंत्रालयों में भी शीर्ष पदों पर कार्य किया। पिछले वर्ष ही उन्होंने राजनीति से संन्यास ले लिया था।