पुरी। पुरी स्थित प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर Shree Jagannath Temple करीब चार महीने तक बंद रहने के बाद सोमवार को खुल गया है। इससे एक दिन पहले, रविवार को पुलिस ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे मंदिर जाने के अपने अनुभव को पुलिस के साथ साझा करें।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्रद्धालु मंदिर Shree Jagannath Temple में पुलिस सेवा को अपने अनुभवों के बारे में बता सकते हैं, इसके लिए उन्हें एक फॉर्म भरना होगा। वे ऑनलाइन ‘क्यूआर कोड’ के जरिए भी प्रतिक्रिया दे सकते हैं।
पुरी पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘ हमारा अनुरोध है कि अपने अनुभव हमारे साथ साझा कीजिए ताकि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर Shree Jagannath Temple में दर्शन के अनुभव को और बेहतर एवं सुगम बनाया जा सके।’’ कोविड-19 वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के कारण 12वीं सदी के इस मंदिर को जनता के लिए 24 अप्रैल को बंद कर दिया गया था। श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने के लिए पूर्ण-टीकाकरण प्रमाण-पत्र या संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली कोविड-19 जांच रिपोर्ट दिखानी होगी।
Interacted with devotees and took feedback on the detailed security and crowd regulation arrangement done for their hassle free darshan.
About 52 devotees have given encouraging feedback already. @odisha_police @cmo_odisha @Puri_Official @MoSarkar5T pic.twitter.com/shHGGcIi5z
— Puri Police (@SPPuri1) August 23, 2021