भोपाल। मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान जोरो पर है। इसी कड़ी में अब सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का फैसला किया है। प्रदेश में अब सभी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय के विद्यार्थी समेत कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसके लिए सीएम शिवराज ने प्रदेशभर के सभी शैक्षणिक संस्थानों में 25 और 26 अगस्त को वैक्सीनेशन अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
संख्या बढ़ाने का उद्देश्य
जानकारी के मुताबिक शैक्षणिक संस्थानों को पुन: खुला जा रहा है। इसके लिए सभी कर्मचारियों और विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए टीकाकरण अभियान चलाने का फैसला लिया गया है। इससे कर्मचारियों और विद्यार्थियों को समय पर टीका लग सकेगा और कक्षाओं में उनकी संख्या भी बढ़ेगी।
4 करोड़ के करीब पहुंचा वैक्सीनेशन का आंकड़ा
प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है। इसको लेकर लगातार आशंका जताई जा रही है। वहीं प्रदेश में कोरोना वैक्सीन लगाने का सिलसिला भी तेजी से चल रहा है। अब तक 3.34 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज लगाया जा चुका है। वहीं शनिवार को प्रदेश में 4.12 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार को प्रदेशभर में 4.12 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है।