रायपुर। छत्तीसगढ़ में मॉनसून (Monsoon) एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर भी शुरू हो चुका है। मौसम विभाग(IMD) के मुताबिक बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में भारी तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है। वहीं प्रदेश में मॉनसून फिर से सक्रिय होने के बाद लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली साथ ही तापमान में भी गिरावट महसूस की जा रही है। मौसम विभाग(IMD) के मुताबित आज यानी 21 अगस्त को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी तो कई हिस्सों में मध्यम बारिश देखी जाएगी।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग(IMD) ने आज प्रदेश के कई जिलों में मध्यम बारिश की संभावना जताई है। आज जिसमें रायपुर, गरियाबंद, राजनांदगाव, दुर्ग, महासमुंद,बलौदाबजार, कबीरधाम,और बेमेतरा के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है। वहीं कुछ जिलों में मध्यम बारिश देखी जाएगी। राजधानी रायपुर में आज हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है। वहीं आज आज प्रदेश के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार जताए हैं। वहीं आज 21 अगस्त को बलौदाबाजार, जांजगीर, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव समेत कई अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
बन रहा है सिस्टम
मौसम विभाग(IMD) के मुताबिक मानसून(monsoon) द्रोणिका अमृतसर, कुरुक्षेत्र, मेरठ, गोरखपुर सहित पूर्व की ओर अरुणांचल प्रदेश तक आ चुका है। वहीं ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा 4.5 किमी ऊंचाई तक है। जिसकी वजह से प्रदेश में एक फिर से मॉनसून(monsoon) सक्रिय हो गया है। प्रदेश में आज सुबह से ही कई जिलों में धूप और छांव की स्थिति बनी हुई है। वहीं रायपुर में भी मौसम में बदलाव देखा जा रहा है।
इन जिलों में हुई सबसे ज्यादा बारिश
प्रदेश में मॉनसून सक्रिय होने के बाद फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिल रही है। अभी तक सबसे अधिक बारिश सुकमा में दर्ज की गई है। यहां जून से लेकर अब तक 1216.2 मिमी बारिश हुई है। वहीं राजधानी रायपर में पिछले साल की तुलना में इस साल कम बारिश हुई है। रायपुर में इस साल 563.2 मिमी बारिश हुई है।