नई दिल्ली। 22 अगस्त को राखी के दूसरे दिन September 2021 Festival Calendar से हिंदू कैलेंडर के छटवे महीने यानी भादौ के महीने की शुरुआत हो जाएगी। जिसके 8 दिन बाद से सितंबर का महीना शुरू हो जाएगा। हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार यह महीना व्रत एवं त्योहारों की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होता है। september month इस माह बहुत सारे बड़े एवं मुख्य त्योहार पड़ेंगे। इसमें गणेश चतुर्थी, पोला, हरितालिका तीज, गणेश महोत्सव और अनंत चतुर्दशी त्यौहार बेहद खास माने जाते हैं। आइए हम आपको बताते हैं पहले से ये तिथियां। ताकि आपको त्योहारों की तैयारी और इनका आनंद लेने में सहायता मिलेगी।
यहां से जाने सितंबर माह में पड़ने वाले त्योहारों की लिस्ट —
03 सितंबर (शुक्रवार) अजा एकादशी, पर्युषण पर्वारंभ
04 सितंबर (शनिवार) शनि प्रदोष व्रत (कश्मीर)
05 सितंबर (रविवार) मासिक शिवरात्रि, शिक्षक दिवस
06 सितंबर (सोमवार) कुशग्रहणी, श्राद्ध अमावस्या, पोला
07 सितंबर (मंगलवार) स्नानदान अमावस्या, भाद्रपद (समाप्ति)
08 सितंबर (बुधवार) बाबू दोज
09 सितंबर (गुरुवार) हरतालिका तीज, वाराह अवतार
10 सितंबर (शुक्रवार) गणेश चतुर्थी
11 सितंबर (शनिवार) ऋषि पंचमी (गुरु पंचमी)
13 सितंबर (सोमवार) संतान सप्तमी, दुर्वा अष्टमी
14 सितंबर (मंगलवार) गौरी विसर्जन, राष्ट्रीय हिंदी दिवस, राधाष्टमी, दूर्वाष्टमी
17 सितंबर (शुक्रवार) परिवर्तनी एकादशी, कन्या संक्रांति, विश्वकर्मा पूजा, रामदेव जयंती, डोल ग्यारस
18 सितंबर (शनिवार) शनि प्रदोष व्रत
19 सितंबर (रविवार) अनंत चतुर्दशी (गणेश विसर्जन)
20 सितंबर (सोमवार) भाद्रपद (स्नान दान) पूर्णिमा व्रत
21 सितंबर (मंगलवार) पितृपक्ष आरंभ
24 सितंबर (शुक्रवार) गणेश संकष्टी चतुर्थी, भरणी श्राद्ध
28 सितंबर (मंगलवार) महालक्ष्मी व्रत
29 सितंबर (बुधवार), जिऊतिया व्रत, अष्टमी श्राद्ध
30 सितंबर (गुरुवार), मातृ नवमी श्राद्ध