नई दिल्ली। सुप्रीम ने एनडीए को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है अब एनडीए परीक्षा में लड़कियां भी शामिल हो सकती है। यानी अब एनडीए की पढ़ाई लड़कियां भी कर सकती हैं। हालांकि दाखिले को लेकर फैसला बाद में किया जाएगा। लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए लड़कियों को भी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी है।
बता दें कि इससे पहले लड़कियों को नेशनल डिफेंस एकेडमी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं थी जिसे लेकर कोर्ट में कई याचिका भी दर्ज की गई थी। वहीं उन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आज नेशनल डिफेंस एकेडमी परीक्षा में लड़कियों को शामिल होने की अनुमति दे दी है।
लड़कियां भी देंगी परीक्षा
बता दें कि एनडीए की प्रवेश परीक्षा 5 सितंबर को होनी है और यह पहली बार होगा जब परीक्षा में लड़कियां भी हिस्सा लेंगी। इस संबंध में वकील कुश कालरा याचिकाकर्ता ने कहा कि महीलाओं को ग्रेजुएट होन बाद सेना में आने अनुमति है। लेकिन लड़को को 12वीं के बाद ही एनडीए में शामिल किया जाता है। वहीं अब सुप्रीम ने आज बड़ा फैसला करते हुए लड़कियों को भी एनडीए परीक्षा में शामिल होने की अनुमति देदी है। जानकारी के मुताबिक यह सुनवाई