भोपाल। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई थी। प्रदेश समेत पूरे देश में हजारों लोग काल के गाल में समा गए थे। दूसरी लहर का कहर कम होने के बाद से ही लगातार तीसरी लहर की चेतावनी जारी की जा रही है। अब तीसरी लहर का संकट तेजी से मंडरा रहा है। कोरोना के मामले भी एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। इसी को देखते हुए माना जा रहा है कि प्रदेश तीसरी लहर की तरफ बढ़ रहा है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 13 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भोपाल और इंदौर में तीन-तीन कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के 104 एक्टिव मामले हैं। वहीं बीते पांच दिनों की बात करें तो एक्टिव मरीजों की संख्या 56 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश में रोजाना करीब 70 हजार लोगों की जांच की जा रही है।
अब तक प्रदेश में 7 लाख 92 हजार 25 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 7 लाख 81 हजार 407 मरीजों ने कोरोना को मात देकर स्वास्थ्य हासिल किया है। वहीं 10 हजार 514 लोग कोरोना की चपेट में आकर काल के गाल में समा गए हैं। जबलपुर में बीते 1 महीने बाद एक साथ 5 कोरोना के संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं भोपाल में भी 5 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। बता दें कि प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकारी की चिंता बढ़ा दी है। रविवार को सीएम शिवराज सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिए अपने भाषण में कहा था कि सरकार ने कोरोना की तीसरी संभावित लहर को लेकर रणनीति तैयार कर ली गई है। वहीं लोगों से भी कोरोना नियमों के पालन की अपील की थी।
3 करोड़ से ज्यादा लोगों का वैक्सिनेशन…
वहीं प्रदेश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सरकार लगातार प्रयासों में जुटी है। अब तक प्रदेश में 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वहीं सीएम शिवराज सिंह ने रविवार को कहा था कि इस साल के दिसंबर तक प्रदेश में 100 प्रतिशत वैक्सिनेशन का लक्ष्य रखा गया है। हमें उम्मीद है साल 2021 के दिसंबर महीने तक प्रदेशवासियों को कम से कम कोरोना वैक्सीन का 1 डोज लगा दिया जाए। बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों और सरकार की तरफ से लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है।