नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पारसी नववर्ष ‘‘नवरोज’’ के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और विभिन्न क्षेत्रों में देश के विकास में इस समुदाय के योगदान की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पारसी नववर्ष की शुभकामनाएं। एक ऐसे वर्ष की कामना करता हूं जो खुशियों, समृद्धि और बेहतर स्वास्थ्य से भरा हो। भारत विभिन्न क्षेत्रों में पारसी समुदाय के उत्कृष्ट योगदान का सम्मान करता है। नवरोज मुबारक।’’
Parsi New Year greetings. Praying for a year filled with happiness, prosperity and good health. India cherishes the outstanding contributions of the Parsi community across different sectors.
Navroz Mubarak!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2021
बता दें कि, अगस्त माह में पारसी समाज का नववर्ष मनाया जाता है। इस वर्ष यह त्योहार 16 अगस्त को मनाया जा रहा है। पारसी नववर्ष को ‘नवरोज’ कहा जाता है।