नई दिल्ली। अगर आप भी राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (National Board of Examination in Medical Science) में नौकरी करना चाहते हैं तो आज आपके लिए आवेदन का अंतिम मौका है। दरअसल राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने कई पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया था जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्तियां कुल 42 पदों पर निकाली गई है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन की प्रक्रियां 15 जुलाई 2021 से शुरू हो चुकी है। जिसकी अंतिम तिथि आज है। वहीं अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आज रात तक राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.natboard.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर निकली भर्ती
राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (National Board of Examination in Medical Science) ने यह भर्तियां कुल 42 पदों पर निकाली है जिसमें जूनियर अकाउंटेंट के पद पर 4,सीनियर अस्स्टेंट के पद पर 8, जूनियर असिस्टेंट के पदों पर 30 भर्तियां निकाली गई है।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों के लिए अभ्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा भी रखी गई है। इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रएजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। इन पदों के लिए अभ्यार्थी की आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष रखी गई है।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों को आवेदन शुल्क भी देना होगा। जनरल और ओबीसी कैटगीरी के अभ्यार्थियों के लिए 1500 रूपए आवेदन शुल्क रखा गया है। वहीं अन्य कैटगीरी के अभ्यार्थियों के लिए यह आवेदन पूरी तरह से निशुल्क है।
चयन प्रक्रिया( Selection process)
इन पदों पर अभ्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा के बाद किया जाएगा, जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह परीक्षा 20 सितंबर तक आयोजित की जाएगी वहीं अभ्यार्थियों के एडमिट कार्ड भी सितंबर में ही जारी किए जाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.natboard.edu.in पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।