रतलाम । चने खाने से भी किसी की जान जा सकती है, किसी के घर का चिराग बुझ सकता है। इस पर शायद ही किसी को विश्वास होगा। लेकिन ऐसा ही मामला रतलाम जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पाटड़ी में सामने आया हैं। जहां भुने हुए चने खाने से तीन वर्षीय बालक की मौत हो गई। किराना दुकान पर चने खाते समय बच्चे की श्वास नली में फंस गए, इसके बाद बच्चे का दम घुटने लगा। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मामा की किराना दुकान पर गए थे
पुलिस के अनुसार गौतम मचार निवासी झोड़िया बच्चों और पत्नी के साथ अपनी ससुराल पाटड़ी गया था। इस दौरान गौतम अपने तीन वर्षीय पुत्र से साथ साले यानी बच्चे के मामा की किराना दुकान पर पहुंचे। बातचीत के दौरान भुने हुए चने खाने लगे, साथ में बच्चा महेश भी बैठा था तो वह भी चने खाने लगा। चने खाते ही महेश बेहोश होकर गिर गया और छटपटाने लगा। इस दौरान बच्चे को पिता और साथ में खड़े लोग उसको देखकर घबरा गए और तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे का जब पोस्टमार्टम कराया गया तो उसकी श्वास नली में दो चने फंसे हुए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह माना जा रहा है कि बच्चे की मौत श्वास नली में चने फंस जाने के कारण हुई है। मामले की जांच चल रही है।