नई दिल्ली।अगर आप भी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की पॉलिसी लेते हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। दरअसल इन दिनों एलआईसी(lic) के नाम पर फ्रॉड बढ़ते जा रहा है। जिसे लेकर भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने ग्राहकों को अलर्ट भी किया है। एलआईसी(LIC) के मुताबिक कुछ जालसाज लोगों को LIC अधिकारी बनकर अपने जाल में फंसा रहे हैं और उनसे लाखों की ठगी कर रहे हैं। इस संबंध में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने ग्राहकों को अलर्ट हुए इन जालसाजों से सुरक्षित रहने को कहा है। एलआईसी ने ग्राहकों को चेताते हुए कहा कि अगर आपके पास भी किसी LIC अधिकारी का फोन आए और वह इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में आपको बढ़ा-चढ़ाकर उसके फायदे बताए तो ऐसे लोगों के झांसे में आने से पहले ग्राहक भारतीय जीवन बीमा निगम से जरूर संपर्क कर लें। क्योंकि इस तरह के फ्रॉड आए दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। इसके साथ ही एलआईसी (LIC) ने ग्राहकों से अपनी पर्सनल इंफोर्मेशन किसी को भी शेयर करने से माना किया है।
इस तरह रहें सावधान
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने ग्रहकों को अलर्ट जारी करते फर्जी फोन कॉल से सावधान रहने को कहा है। एलआईसी ने कहा कि अगर आपके पास भी किसी फर्जी नंबर से कॉल आता हैं तो उसे न उठाएं, क्योकि ऐसे में आपका भी खाता खाली हो सकता है। एलआईसी ने कहा कि अगर ग्राहक कोई पॉलिसी लेना चाहते हैं, तो पहले उसके बारे में जानकारी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की वेबसाइट से लें उसके बाद ही किसी तरह के फोन कॉल को अटेंड करें। इसके साथ ही एलआईसी ने ग्राहकों को कुछ और बतो का ध्यान रखने को भी कहा है जैसे।
1.अगर आपके पास भी कोई फर्जी कॉल आता है तो इसपर यकीन न करें,वहीं इस तरह ते फोन कॉल आने पर अगर किसी को शक हो तो [email protected] पर जाकर शिकायत कर सकते हैं।
2.जिसके साथ ही कंपनी ने ग्राहकों को उन्हीं लोगों से पॉलिसी लेने को कहा है जिनके पास एलआईसी का आईडी कार्ड हो।
3.ग्राहक किसी भी व्यक्ति पर भरोसा करने से पहले LIC की वेबसाइट पर जाकर सभी पॉलिसी के बारे में जानकारियां लें सकते हैं।